कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉक डाउन से लोगों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की घोषणा की थी , जिसमें से सरकार ने कहा था के दिहाड़ी मजदूरों व महिलाओं को विशेष ख्याल रखा जाएगा ! इसी में प्रधानमंत्री जनधन योजना के महिला लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर और उज्वला योजना के महिला लाभार्थियों के लिए 3 महीने तक फ्री में गैस सिलेंडर देना शामिल किया गया व जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया था कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिला खाताधारकों के खातों में अगले 2 माह के दौरान 500-500 की दो समान किस्तों में ₹1000 और डाले जाएंगे
इससे पहले महिला जनधन खाता धारकों के खातों में पहली किस्त के रूप में अप्रैल में ₹500 डाले जा चुके है ! वही मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वह इसको लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें ओर कोई भी दी गयी राशि वापिस नही ली जाएगी ! दरअसल इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पैसे निकालने के लिए जुट रहे हैं, इसके चलते बैंकों की शाखाओं में भीड़ जमा हो रही है ,अगले दो महीने में दो किस्तों में 500-500 और डाले जाएंगे! यानी कुल 1500 रुपये डाले जायँगे जो आपके के खाते में हमेशा के लिए रहेगे आप जब मर्जी इनको निकलवा सकते हो !
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कुल खातों की संख्या 38.08 करोड़ है, इनमें से 20.60 करोड़ महिला खाताधारक हैं, इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने लाभार्थियों से कहा है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें ,कि यदि वे इस पैसे को नहीं निकालेंगे तो सरकार उसे वापस ले लेगी, ऐसा कुछ नहीं है, आपके पैसे आपके खाते में ही रहेंगे।
0 Comments