सोनिया ने मोदी को दी सलाह, कहा- 2 साल तक मीडिया विज्ञापनों पर लगे रोक, भड़क उठा ये पत्रकार



कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ने के लिए देश भर में कई कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं और इसी बीच मोदी सरकार ने कई विपक्ष की पार्टी से भी सुझाव मांगे थे, इसपर अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पेज का एक पत्र लिखकर कोरोना से लड़ाई में आगे सरकार को क्या करना चाहिए, इस पर पांच सुझाव दिए हैं।




इन्हीं पांच सुझाव में से एक था मीडिया और मीडिया पर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सलाह दी है कि वह सरकार और पीएसयू द्वारा मीडिया कंपनियों (टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन) को विज्ञापन दिए जाने पर दो साल तक के लिए रोक लगा दें. सोनिया गांधी का यह सुझाव सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.






मीडिया विज्ञापनों पर रोक लगाये जाने पर, भड़क उठे रजत शर्मा


आपको बता दे कि न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा है, जो इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक भी है, एनबीए ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष का यह सुझाव मीडियाकर्मियों के 'मनोबल को गिराने' वाला है।




एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने एक बयान में कहा कि एसोसिएशन मीडिया विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी कांग्रेस अध्यक्ष के सुझाव को पूरी तरह से खारिज करती है। उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब मीडिया कर्मी अपने जीवन की चिंता किए बगैर समाचारों को प्रसारित कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को निभा रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष से इस तरह का बयान उनके (मीडियाकर्मियों) मनोबल को गिराने वाला है।'


Post a Comment

0 Comments