UPSSSC Recruitment 2020: सूबे के राजस्व परिषद् में 5200 लेखपाल के पदों पर अंततः भर्ती का रास्ता साफ हो गया. भर्ती के संबंध में यह निर्णय शासन लेवल पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5200 लेखपालों की भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के पास ही रहने दिया जाय. अर्थात अब इन पदों पर भर्ती राजस्व परिषद् द्वारा न कराकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराया जाएगा.
लेखपाल के इन 5200 पदों पर लॉक डाउन समाप्त होते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. भर्ती के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव राजस्व परिषद् ने भेज भी दिया है.
यह था मामला-
उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद् में कुल 30837 पद लेखपाल के हैं. जिसमें से केवल 5200 पदों पर लेखपाल की भर्ती होनी थी. सामान्य रूप से लेखपालों की भर्ती राजस्व परिषद् द्वारा की जाती थी. इसी बीच स्टेट गवर्नमेंट ने ग्रुप ‘सी’ अथवा समूह ‘ग’ तक के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को प्रदान कर दिया. अब यहीं से भर्ती में विवाद उत्पन्न हो गया कि इस भर्ती को कौन कराएगा. क्योंकि राजस्व परिषद् के अधिकारी भर्ती का अधिकार राजस्व परिषद् के पास ही रखना चाहते थे.
इसी उहापोह की स्थिति के कारण यह भर्ती लगभग 01 वर्ष से अटकी पड़ी हुई थी. लेखपाल के इन 5200 पदों पर भर्ती करने का अधिकार अंततः यूपीएसएसएससी को मिलने से अब यह उम्मीद प्रबल हो गयी है कि 01 वर्ष से अटकी यह भर्ती जल्द पूरी होगी.
0 Comments