अब एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं चलेगा कोरोनावायरस वैज्ञानिकों ने तैयार कर ली ऐसे टेक्नोलॉजी ?

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है इससे विश्व की बड़े से बड़े देश भी उबर नहीं पा रहे हैं बाकी थी अमेरिका की करें तो सबसे ज्यादा नुकसान से अमेरिका को ही हुआ है वह सबसे ज्यादा मौत और सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण अमेरिका में ही है।




जैसा कि आपको पता है कि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से फंस जाता है इसी के कारण इस वायरस पर अभी तक हमें रोक नहीं लगा पाए हैं लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि एक ऐसी तकनीक का जन्म हुआ है जिससे यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलेगा।




कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों की जांच करने के उद्देश्य से यहां पर नौसेना की गोदी ने कम कीमत का, एक छोटा तापमापी सेंसर विकसित किया हैएक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी दक्षिण मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान और करीब 285 साल पुरानी नौसेना की गोदी (नेवल डॉकयार्ड) में हर दिन करीब 20,000 लोग प्रवेश करते हैं।




अधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारियों की द्वारों पर ही जांच की जाती है इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जाता है उन्होंने बताया कि इन्फ्रारेड प्रौद्योगिकी पर आधारित यह सेंसर बनाने में केवल 1,000 रुपये का खर्च आया।




अब देखना होगा कोरोनावायरस को रोकने के लिए यह नई तकनीक कितनी कारगर साबित हो पाती है।


Post a Comment

0 Comments