लॉकडाउन खुलने के बाद इन क्षेत्रों में आएगा जबरदस्त उछाल और इनके होंगे बुरे हाल


कोरोना प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है। अब इसे आगे बढ़ाए जाने के लिए सरकार द्वारा विचार-विमर्श चल रहा है हालांकि पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।


इस बीच लॉकडाउन से हो रही देश की खस्ता हालात को देखते हुए विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी है। एक तरफ जहां लॉकडाउन के कारण देश को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हो रहा है तो वहीँ विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ क्षेत्रों में तेजी से उछाल आएगा जो आर्थिक सुस्ती के हालातों को बैलेंस कर देगा।


विशेषज्ञों की माने तो लॉकडाउन हटने के बाद मेडिसिन/फार्मा, चिकित्सा, स्वास्थ्य उपकरण और डिजिटल कंपनियां से जुड़े क्षेत्रों में तेजी आएगी। इसके अलावा आवशयकता वाली वस्तुओं से जुड़ी इंडस्ट्री ग्रो करेंगी। डिजिटल क्षेत्र से जुड़ी तमाम इंडस्ट्री में बड़ा उछाल आयेगा।


इतना ही नहीं, लॉकडाउन समाप्ति पर सबसे पहले ट्रांसपोटेर्शन/परिवहन,स्टोर/ भंडारण, वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्र जल्दी उबरेंगे। जबकि ट्रेवल/यात्रा, रिसोर्ट/होटल, टूर/विदेश यात्रा और शॉपिंग मॉल जैसी इंडस्ट्री में काम धीमा रहेगा। क्योंकि लोग कोरोना के डर से सालभर तक कहीं जाना नहीं चाहेंगे।


वहीँ, बैंक, ऑनलाइन शोपिंग, गजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हाउसहोल्ड से जुड़े सामान, हेल्थ/हाईजीन, जिम/योग, पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट में काफी तेजी आएगी।


Post a Comment

0 Comments