सुभाष नगर में सब्जी आदि सामान की बिक्री करते पासधारक।
सुभाषनगर में व्यवस्था का दुरुपयोग करने पर डीएम ने जताई नाराजगी
बरेली। एक परिवार के छह लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित सुभाषनगर को सील करने के बाद वहां रहने वाले परिवारों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू कराई गई लेकिन कुछ लोग इस व्यवस्था के नाम पर दुकानदारों को फोन करके एक-दो बिस्कुट पैकेट भी मंगवा रहे हैं। डीएम नितीश कुमार ने इस पर नाराजगी जताते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
सुभाषनगर में कोरोना पॉजीटिव मिले परिवार के एक किलोमीटर के दायरे में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके अंदर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों को घरों से बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा। अंदर किराना, दूध सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद कराकर सब्जी, दूध आदि के लिए होम डिलीवरी शुरू कराई गई लेकिन कई लोग इस व्यवस्था का दुरुपयोग कर रहे हैं। बताते हैं कि कुछ लोग किराने की निर्धारित दुकानों से बिस्कुल, नमकीन सहित एक-दो छोटे-मोटे आइटम ही मंगवा रहे हैं। डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग घरेलू आइटम की सूची बनाकर एक साथ खरीददारी करें।
ठेला-खोमचा सहित 33700 लोगों भेेजी एक-एक हजार की मदद
लॉकडाउन में ठेला-खोमचा और मजदूरों को राहत देने के लिए उनके खातों में एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी गई है। डीएम ने बताया कि इसमें श्रम विभाग के मजदूर और शहरी क्षेत्र में खोमचा और छोटा-मोटा कारोबार करने वालों की संख्या शामिल है।
लॉकडाउन बढ़ने के आसार, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
कडाउन के बढ़ने के आसार को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दे दिए हैँ कि जो लोग बाहर से आए हैँ और उनके राशन कार्ड नहीं बने हैँ। उनका सर्वे कर तेजी से कार्डों को बनवाया जाए। 15 अप्रैल से 99 हजार अंत्योदय और करीब आठ लाख पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो फ्री राशन देने की तैयारी हो गई है। कम्युनिटी किचन और आश्रय गृहों में व्यवस्थाएं और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।
सुभाषनगर में होम डिलीवरी के लिए राशन और दवाईयों की कुछ और दुकानें बढ़वाई गई हैं। यहां रहने वाले लोगों से अपील है कि वे व्यवस्था में सहयोग दें। -नितीश कुमार, जिलाधिकारी
0 Comments