लॉकडाउन खत्म होने से पहले देश को संबोधित करेंगे मोदी, करेंगे बड़ी घोषणा



नई दिल्ली। पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है। देश में छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, जबकि 199 लोगों की मौत हो गई है। मामले की गंभीरता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की अवधि अगामी 14 अप्रैल यानी मंगलवार को खत्म हो रही है, लेकिन, चर्चाओं का बाजार गर्म है कि लॉकडाउन का समय एक बार फिर बढ़ सकता है। कहा यहां तक जा रहा है कि मंगलवार 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को एक बार फिर संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


सूत्रों के मुताबिक, शनिवार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, क्योंकि, अब तक 80 फीसदी से ज्यादा मुख्यमंत्री लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के पक्ष में हैं। वहीं, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से जब पीएम ने बात की थी तो सबने लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ाने के लिए कहा था। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है देश में लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढ़ सकती है।


Post a Comment

0 Comments