पत्नी के पैर बताते हैं कि पति के भाग्य में है कितना पैसा, ऐसे लगाएं पता


सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट हाव-भाव चेहरे की आकृति के आधार पर कई चीजों का पता लगता है। सामुद्रिक शास्त्र में इस बात का विवरण दिया गया है कि महिला के पैर उसके पति के आने वाले समय के बारे में काफी कुछ बताते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी पत्नी के पैर देखकर अपनी किस्मत के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


आइए जानते हैं पत्नी के पैर देखकर कैसे पता लगाएं अपना भाग्य


पैर की तर्जनी उंगली बड़ी होना




जिस महिला के पैर की तर्जनी उंगली अन्य उंगलियों से बड़ी होती है ऐसी महिला अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर चलते समय महिला के पैर की कनिष्ठिका और अनामिका उंगली जमीन को स्पर्श नहीं करती है तो यह कम उम्र में विधवा होने का संकेत माना जाता है।


महिला के गद्देदार पैर


सामुद्रिक शास्त्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिस महिला के पैर के तलवे गद्देदार होते हैं इसके साथ ही एक रेखा पैर की उंगलियों की तरफ ऊपर जा रही होती है तो ऐसी महिला अपने पति के लिए काफी शुभ मानी जाती है ऐसी महिलाएं अपने पति को बहुत प्यार करती है और यह अपने पति के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहती हैं उनको अपने जीवन में सफलता और खुशी मिलती है।




गोल एड़ी


सामुद्रिक शास्त्र में इस बात को बताया गया है कि जिस महिला के पैरों की एड़ी गोल कोमल और आकर्षक होती है ऐसी महिला अपने जीवन में बहुत ही सुखी से रहती है ऐसी महिला को राज सुख प्राप्त होता है और उसका पति भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है।


तलवे पर कमल का निशान


जिस महिला के पैर के तलवों पर कमल या छत्र का चिन्ह बना हुआ होता है तो ऐसी महिला का पति राजनीति के क्षेत्र में सफलता हासिल करता है उसके पति को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है इसके साथ ही समृद्धि का भी साथ प्राप्त होता है।


पैरों की उंगलियों का जुड़ना


सामुद्रिक शास्त्र में इस बात की व्याख्या की गई है कि जिस महिला के पैरों की उंगलियां एक दूसरे से जुड़ी हुई होती हैं ऐसी महिलाएं धनी होने के साथ-साथ कोमल स्वभाव की रहती है ऐसी महिलाएं अपने पति के लिए अच्छा भाग्य साथ लेकर आती है इनके पति का भी भाग्य खुल जाता है।


Post a Comment

0 Comments