कोरोना संकट : जमात के बाद सलमान खान ने खोया आपा और अक्षय ने किया फैंस से निवेदन

आपको पता है चीन से तेजी से वायरल हो रहा कोरोना अब भारत में अपनी चरम सीमा पर आ गया है और ऐसे में पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान के पास से एक नई जानकारी सामने आई है। वहीं खिलाड़ी अक्षय ने भी फैंस से कुछ निवेदन किया है।



अक्षय ने किया फैंस से निवेदन

गौरतलब है कि भारत में कोरोना का तीसरा चरण खतम होने को है और अब इसके बाद एक विकट समय सामने आने वाला है। इस बीच अक्षय कुमार का ट्वीट सामने आया है इसमें अक्षय अपने फैंस से घर पर ही रहने की बात कर रहे हैं और निवेदन कर रहे हैं कि हमेशा कि तरह आप लोग प्रधानमंत्री कि बात को स्वीकार करें और घर पर ही रहे। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अक्षय लगातार अपने फॉलोवर को सोशल मीडिया के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का कह रहे हैं। इस और अनुपम खेर, मुकेश अंबानी, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन सहित सभी बड़े सितारे घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं।



जमात के बाद सलमान ने खोया आपा

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि कुछ दिनों पहले तक सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था कोरोना वायरस अपनी पकड़ भारतीय लोगों पर नहीं बना पा रहा था, लेकिन इसी बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में कई मुस्लिम जमातियों ने एक आम सभा की और इसके 3 दिनों बाद से ही डबल से भी ज्यादा केस सामने आने लगे हैं और ऐसे में बी टाऊन अभिनेता सलमान ने अपना आपा खो दिया आए कहा कि आप लोग समझते क्यों नहीं है जब सरकार आपसे घर पर रहने को बोल रहे हैं तो आप धर्म को आड में लेकर इस वायरस को आखिर क्यों फैला रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments