धोनी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा, माही ने शायद अपना आखिरी मैच खेल लिया



MS Dhoni


IPL के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेर दिया. कोरोना वायरस के कारण IPL के भविष्य पर संकट है, महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अब अटकलों का दौर फिर से शुरू हो गया है. पूर्व भारतीय ओपनर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.


आकाश चोपड़ा के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने शायद भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.

क्या बोले आकाश चोपड़ा?

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से लेकर अभी तक टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं. धोनी को ड्रॉप नहीं किया गया है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे.'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'धोनी अब भी भारत के लिए खेल सकते हैं अगर उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कोच रवि शास्त्री या कप्तान विराट कोहली की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में बुलाया जाए. अगर वे चाहें तो धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वापस आ जाएं.'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि धोनी ने अपना मन बना लिया है कि उन्हें विदाई मैच नहीं चाहिए. वो खामोशी से आए और खामोशी से चले जाना चाहते हैं.'

गावस्कर भी मानते हैं मुश्किल है धोनी की वापसी

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि मैं निश्चित रूप से धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा. गावस्कर ने कहा था, 'अब टीम इंडिया आगे बढ़ गई है. धोनी कोई बड़ी घोषणा करने वाले नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह चुपचाप क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.'

सहवाग बोले- क्यों नहीं होगी धोनी की वापसी

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि सेलेक्टर्स अब आगे की सोच रहे हैं. केएल राहुल अब बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सहवाग के मुताबिक धोनी अगर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते भी हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी आसान नहीं. वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि IPL 2020 भी एमएस धोनी की वापसी की गारंटी नहीं होगा.

Post a Comment

0 Comments