भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। इस बार उन्हें कोरोना मास्क सिलने पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, खुद संबित ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी फोटो शेयर की थीं, जिसमें वे मास्क सिलते नजर आ रहे हैं। पात्रा का ये अंदाज कुछ को खूब पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग उनकी खूब खिंचाई भी कर रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और @BJP4India के अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने #MaskIndia अभियान को आगे बढ़ाया है।
There shouldn’t be any gender bias in this move.Both Men & Women should stitch masks if they can#NoGenderBiasInMaskingIndiapic.twitter.com/mHGxvJGglh
अपने ट्वीट में संबित पात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रेरणा स्रोत मानते हुए मास्क बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। इसके साथ ही उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि कोई काम जेंडर आधारित नहीं होता है। लेकिन फिर भी उनके इस ट्वीट पर उनको ट्रोल किया जा रहा है।
अपने ट्वीट में पात्रा ने लिखा है, 'भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और @BJP4India
के अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने #MaskIndia अभियान को आगे बढ़ाया है। There shouldn’t be any gender bias in this move.Both Men & Women should stitch masks if they can.
#NoGenderBiasInMaskingIndia
विपिन राठौर अपने ट्वीट में तंज करते हुए लिखते हैं, 'संबित जी आपको मैं डॉक्टर समझता था पर आप तो टेलर निकले।' बैंडिट क्वीन नामक यूजर अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'डॉक्टर साहब अब डॉक्टर से दर्जी हो गए है कृपया जितने ध्यान से ये सिल रहे है उतने ध्यान से सीखे। चलो डॉक्टर का न सही दर्जी का धर्म तो निभा रहे है।'
संबित जी आपको मैं डॉक्टर समझता था पर आप तो टेलर निकले।
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) April 11, 2020
डॉक्टर मोनिका सिंह अपने ट्वीट में लिखती हैं, 'हे मानुष, तुम कर्म से चिकित्सक हो तो, एक चिकित्सक होने का कर्तव्य निभाओ। मास्क बनाने में जो कला चाहिए वो कोई भी कम समय में सीख सकता है, लेकिन कम समय में कोई चिकित्सक नहीं बन सकता। उठो मानुष कर्तव्य पथ की ओर प्रस्थान करो।आओ हॉस्पिटल, कोरोना से दो दो हाथ करते है।
डॉक्टर साहब अब डॉक्टर से दर्जी हो गए है कृपया जितने ध्यान से ये सिल रहे है उतने ध्यान से सीखे। चलो डॉक्टर का न सही दर्जी का धर्म तो निभा रहे है।
ट्रू इंडिटन नामक यूजर का ट्वीट है, 'एक इस तरह के डॉक्टर हैं जो आखिरी दम तक देशवासियों की सेवा में लगे हैं और एक इस तरह के डरपोक डॉक्टर्स हैं जो देश को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर तोड़ने में लगे रहते हैं और जब देशसेवा की बारी आती है तब डॉक्टरी छोड़ दर्जी का काम शुरू कर देते हैं।'
हे मानुष, तुम कर्म से चिकित्सक हो तो,
एक चिकित्सक होने का कर्तव्य निभाओ।
मास्क बनाने में जो कला चाहिए वो कोई भी कम समय में सीख सकता है,
लेकिन कम समय में कोई चिकित्सक नहीं बन सकता।
उठो मानुष कर्तव्य पथ की ओर प्रस्थान करो।
आओ हॉस्पिटल, कोरोना से दो दो हाथ करते है।
— Dr. Monika Singh (@DrMonikaSingh_) April 11, 2020
बता दें कि पात्रा इससे पहले अपने एक और ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए थे। तब उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं प्रतिज्ञा करता हूँ- चाहे जो हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है। #LockDown'। संबित पात्रा के इस ट्वीट को जहां भाजपा कार्यकर्ता खूब पसंद कर रहे थे, वहीं भाजपा के आलोचकों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी थी।
लोगों ने तरह की नसीहत देते हुए उन्हें डॉक्टर धर्म याद दिलाने की कोशिश की थी। प्रोफेसर दिलीप मंडल अपने ट्वीट में तंज करते हुए लिखते हैं, 'डॉक्टर साहब, पूरे देश ने आपके लिए ताली और थाली बजाई है। आपको तो घर से निकलना पड़ेगा। लोगों का इलाज करना पड़ेगा।आपने मेडिकल की डिग्री लेते समय "हिप्पोक्रेटिक ओथ" यानी कसम खाई है कि हर हालत में इलाज करेंगे। आप हिपोक्रेसी नहीं कर सकते, गलत बात है डॉक्टर साहब।'
0 Comments