कोरोना से जंग में शाहरुख ने फिर की मदद और ऐश्वर्या पर भद्दे कमेंट करने वाले को अमिताभ ने दिया जवाब

कोरोना वायरस ने इस समय पूरे देश में तबाही मचाई हुई है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है वहीं, कुल मौत का आंकड़ा 324 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 905 नए पॉजिटिव मामले सामने आए तो जबकि 51 लोगों की मौत हो गई। इस मुश्किल समय में भी लोग मदद करने से पीछ नहीं हट रह रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे हैं।



लॉकडाउन के बीच दोबारा शुरू हुए रामायण के प्रसारण से लोग बहुत खुश हैं। इसका हर एपिसोड दर्शक बड़े चाव से देख रहे हैं। रामायण के चलते ही दूरदर्शन की टीआरपी का मीटर दौड़ने लगा है, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को इससे मीम्स बनाने का मौका मिल रहा है। रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार 33 साल बाद फिर जिंदा हो गया है।


 


बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री व तृणमूल की लोकसभा सांसद नुसरत जहां के पिता मोहम्मद शाहजहां को रविवार की शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही नुसरत के पिता में कोरोना के लक्षणों को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं।











टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री सिमरन खन्ना  सुर्खियों में हैं। दरअसल सिमरन का पति भरत दुदानी से तलाक हो गया है। सिमरन अभिनेत्री चाहत खन्ना की बहन हैं। याद दिला दें कि सिमरन और उनके पति के बीच अलगाव की खबरें काफी वक्त से सामने आ रही थीं जिसके बाद अब अभिनेत्री ने ये कंफर्म किया है कि वो अपनी पति से अलग हो रही हैं।

 



बॉलीवुड सितारों का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। कुछ सितारे इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे देते हैं और कुछ इनके मुंह ही नहीं लगते। अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने बैसाखी के मौके पर लोगों को बधाई दी थी। लेकिन यहां एक यूजर उन्हें ट्रोल करने लगा..अमिताभ ने उसे ऐसा जवाब दिया कि एक बार में ही वो लाइन पर आ गया। 

Post a Comment

0 Comments