कोरोना से तीनों हुए बर्बाद, कारोबार बेच लौट रहे थे गांव, दौलत मिल गई छप्परफाड़ !



कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के बिजनेस को झटका लगा है. वहीं भारतीय मूल के ती ड्राइवर एक झटके में कोरड़पति बन गए. तीनों केरल के रहने वाले हैं और दुबई में ड्राइवर हैं. मेगा जैकपॉट लॉटरी में तीनों ने कुल 41 करोड़ रुपये जीते हैं.


खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये लॉटरी जिजेश कोरोथन के नाम थी, जो उसने अपने दोस्त शाहजहां कुट्टिकट्टिल और शनोज बालकृष्णन के साथ मिलकर खरीदी थी. ऐसे में इनाम की रकम तीनों आपस में बांटेंगे.


जिजेश के मुताबिक़, हम तीनों ने लिमोसिन गाड़ी चलाने का काम शुरू किया था. गाड़ी लग्जरी है तो लोन लेना पड़ा. लेकिन, अब कोरोना वायरस की वजह से टूरिज्म चौपट हो गया. काम भी बंद हो गया. लोन की ईएमआई तक भरने की स्थिति में नहीं थे. हम केरल लौटने की तैयारी में थे. कार बेचकर कर्ज चुकाने की तैयारी कर लिए थे.


लेकिन, इसी बीच हमारी किस्मत बदल गई. उनका कहना है कि अब वे कार की ईमआई भी भर लेंगे और बेटी की पढ़ाई का खर्च भी उठा लेंगे. यह लॉटरी जीवनदान की तरह है. अब वे दूसरी गाड़ियां भी खरीद कर अपना काम आगे बढ़ा सकेंगे.


Post a Comment

0 Comments