देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप देश के हर एक नागरिक घबराए हुये हैं घबराना भी लाज़मी है क्यौंकि कोरोना बीमारी ही ऐसी है |देश मे आपातकाल घोषित हो चुका है,देशवाशी भी सरकार के सभी निर्देशों पालन भी अच्छे ढंग से कर रहे हैं |कुछ दिन पहले ही तबलिगी जमात से जुड़े लोगों की खबरें आयी थीं ये धर्म ठेकेदार सरकार के लॉक डाउन के अपील की धज्जियां उड़ा रहे थे |
अब इन्ही से जुड़ा एक मामला और आया है दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल इन जामतियों को बार्डर पार करा रहा था |इस तरह की हरकतें अगर कानून के रक्षक करने लगेंगे तो देश का भला कैसे होगा ,
आपको बतादें की यह मामला बुधवार का है गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की दिल्ली पुलिस का जो कांस्टेबल इन जामतियों को बार्डर पार करा रहा था,उस कांस्टेबल का नाम इमरान है| और उन्होने आगे बताया कि ,दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बुधवार को 8 विदेशी जामतियों को बार्डर पार करा रहा था |
पुलिस ने सभी उक्त जामतियों को गिरफ्तार करके लोनी स्थित चौधरी नर्सिंग होम मे क्वारंटीन करा दिया है ,जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल इमरान अशोक विहार गाजियाबाद का रहने वाला है ,हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले को दबाने कि कोशिश कर रही है ,लेकिन गाजियाबाद पुलिस ऐसा नहीं करने देगी |
दिल्ली पुलिस इस मामले पार आधिकारिकरूप बयान भी देने को तैयार नहीं है |
0 Comments