सन्यासी हैं CM योगी फिर कहां से आ गए पत्नी और बच्चे...जानें पूरा सच

कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी काफी गंभीर हो गए हैं। योगी ने पूरे राज्य में करीब 15 जिलों को सील कर रखा है। कुछ हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। कोरोना से लड़ाई में वो जी जान से जुटे हैं। ऐसे में उनके परिवार को लेकर ये खबर अचानक वायरल है रही है जिसका सच हम आपको बता रहे हैं।

क्या दावा किया जा रहा है? वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की पत्नी सनीता ने 1 लाख रु. सीएम राहत कोष में दान किए हैं। साथ ही उनकी बेटियों ने भी 50 हजार का दान दिया है।

क्या दावा किया जा रहा है? वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की पत्नी सनीता ने 1 लाख रु. सीएम राहत कोष में दान किए हैं। साथ ही उनकी बेटियों ने भी 50 हजार का दान दिया है। हालांकि इसपर काफ़ी फ़र्ज़ी पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं। किसी पोस्ट में कैप्शन है "योगी जी की पत्नी और बेटी भी है?""

सच्चाई क्या है? यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सन्यासी हैं। उन्होंने शादी नहीं की और न ही उनके पास कोई संतान है। सीएम योगी के परिवार से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट या डाक्यूमेंट्स भी नहीं हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ की पत्नी या बेटियों का ज़िक्र हो | योगी आदित्यनाथ ने 22 वर्ष की उम्र में घर छोड़ संन्यास ले लिया था। ऐसे में ये खबर बेवुनियादी हैं इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़ी खबर का जिक्र है। जिसे फोटोशॉप करके वायरल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पांच महीनों की तनख्वाह, उनकी पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख रुपये और उनकी दोनों बेटियों ने करीब 52,000 रूपए का योगदान चीफ़ मिनिस्टर रिलीफ़ फ़ंड में दिया है। ये खबर मीडिया में आई। वॉयरल पोस्ट में शेयर किया गया स्क्रीनशॉट इसी खबर का है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फ़ेसबुक पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक पोस्ट में उनकी दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर थी। कृति रावत उनकी बड़ी बेटी है। वायरल पोस्ट में फ़र्ज़ी तरह से इन्हें योगी आदित्यनाथ की बेटी बताया गया है। ये पोस्ट ज्यादा वायरल नहीं है लेकिन इसके साथ दावा फर्जी है।

Post a Comment

0 Comments