कोरोना लॉकडाउन पर PM मोदी के देश संबोधन पर केजरीवाल ने फेरा पानी?



कोरोना लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक की थी। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की गुजारिश की थी। पीएम मोदी इसको लेकर बेहद उत्साहित भी थे, लेकिन केजरीवाल ने काम खराब कर दिया।


दरअसल, लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान पीएम मोदी को देश के नाम संबोधन में करना था, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया। माना जा रहा है कि अब पीएम मोदी के पास संबोधन में कुछ बड़ा ऐलान करने के लिए बचा नहीं था। इसके बाद पीएम मोदी के संबोधन को टाल दिया गया।


Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

PM has taken correct decision to extend lockdown. Today, India’s position is better than many developed countries because we started lockdown early. If it is stopped now, all gains would be lost. To consolidate, it is imp to extend it


सूत्रों की मानें तो पीएमओ ने पीएम मोदी के संबोधन के लिए खास तैयारी की थी, लेकिन केजरीवाल ने पहले से ही ऐलान कर पानी फेर दिया। बता दें कि सिर्फ केजरीवाल ने ही अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को आधार बनाते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया था।


ANI

@ANI

There is no address to the nation by PM Modi today: Government of India Sources


अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाकर सही फैसला लिया है। आज भारत की स्थिति उन विकसित देशों की तुलना में बहेतर है, क्योंकि हमने लॉकडाउन को पहले ही लगा दिया था। अगर इसे अब रोका जाता है तो जो कुछ फायदा हुआ है, वे भी बेकार चला जाएगा। मजबूती के साथ इस बढ़ाना बहुत जरूरी है।'


Nehr_who@Nehr_who

Kejriwal becomes the 1st CM to spoil the 8 p.m addressing of PM extending Lockdown.


बता दें कि सोशल मीडिया में पीएम मोदी के संबोधन टलने पर तरह-तरह के कटाक्ष भी किए जा रहे हैं। लेकिन संबोधन टलने को लेकर केजरीवाल की चातुर भी सियासत तो जिम्मेदार माना जा रहा है। केजरीवाल पीएम के साथ होते हुए भी उनके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments