बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15वें मरीजों की मौत हुई है, तो वहीं गुरुवार को आई पहली जांच रिपोर्ट में 54 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3090 पहुंच गई है। आज की जांच रिपोर्ट में 12 गया जिले से, 3 सुपौल के, 5 सिवान जिले के, 2 पटना के, 10 नवादा के, 5 भागलपुर के, 8 पूर्णिया के, 5 खगड़िया, 2 गोपालगंज, 1 औरंगाबाद और 1 बेगूसराय जिले के मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बुधवार को 15वें कोरोना मरीज की मौत हो गई जो कि ट्रेन से जहानाबाद उतरा था और पूर्वी चंपारण का रहनेवाला था। उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। मरीज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी कोरोना जांच किये जाने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार बुधवार की देर शाम मुजफ्फरपुर में 2, सीतामढ़ी में 6, पटना के खुसरूपुर में 1, सीवान में 1, नवादा में 1, अररिया में 1, पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 1, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, अरवल में 5 और कैमूर में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अबतक 18 जिलों में 68 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
बुधवार को मिले 68 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 3036
इधर, प्रदेश में बुधवार को 68 कोरोना के संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3036 हो गई है। वहीं बुधवार को सबसे अधिक 118 संक्रमित मरीजों की फाइनल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बिहार में अबतक कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई है।
ताजा आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमित प्रवासी के मामले में महाराष्ट्र से आने वाले सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि इससे पहले दिल्ली से आने वालों में सर्वाधिक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
एक ही सप्ताह में दोगुना हुआ आंकड़ा
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बीते एक सप्ताह में दोगुना हो गया है। बता दें कि 19 मई को राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1519 थी, जो कि 27 मई को बढ़कर 3036 हो गई है, जिसमें ज्यादातर बिहार के बाहर से आए प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
0 Comments