सरकार ने प्रदेश की पंचायतों में स्थापित किए जा रहे 2950 नये माध्यमिक विद्यालयों और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 शिक्षकों के पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। ये शिक्षक हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली व बंंगला आदि) और कम्प्यूटर विषय के होंगे। कम्प्यूटर शिक्षक केवल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बहाल होंंगे। गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई।
प्रत्येक विद्यालय में 6 शिक्षक होंगे बहाल
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के मुताबिक राज्य के कुल 5425 उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों का सृजन किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में छह शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जबकि जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक की जरूरत है वहां पर कम्प्यूटर विषय के शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा। शिक्षकों के सृजित पदों को सभी जिलों को भेज दिया गया है।
शिक्षकों के विषय और पद
* हिन्दी-5425 पद
* अंग्रेजी-5425 पद
* विज्ञान-5425 पद
* गणित-5425 पद
* सामाजिक विज्ञान-5425 पद
* द्वितीय भारतीय भाषा-5791 पद
* कंम्प्यूटर-1000 पद
0 Comments