ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया ये भारतीय क्रिकेटर, 3 महीने तक रहा शाहिद अफरीदी के घर, जाने पूरा मामला

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके बाद वह हर किसी के निशाने पर आ गए. शाहिद अफरीदी एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि कुछ समय पहले कश्मीर के क्रिकेटर मीर मुर्तजा पाकिस्तान आए.

अफरीदी का कहना है कि मीर मुर्तजा कश्मीर के अनंतनाग के वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान आए, फिर वहां से कराची आए. साथ ही 3 महीने तक मुर्तजा उनके घर पर रहे. इस दौरान मीर मुर्तजा ने क्रिकेट के टिप्स और ट्रेनिंग भी ली. शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि मीर मुर्तजा बहुत टैलेंटेड है. मैं दुनिया के हर उस क्रिकेटर की मदद के लिए उपलब्ध हूं जो मुझसे सीखना चाहता है. मैं उसका स्वागत करता हूं. अगर भविष्य में भी मीर मुझसे सीखना चाहते हैं तो मैं उन्हें जरूर सिखाऊंगा.

View this post on Instagram

Cricketer Mir Murtaza from Indian Occupied Kashmir visits Pakistan's from Wagah Border and stayed at Shahid Afridi place and also gets some useful cricket tips. #Cricket #Pakistan #Karachi #ShahidAfridi #IndianOccupiedKashmir #Kashmir #MirMurtaza

A post shared by Khel Shel (@khelshel) on May 29, 2020 at 2:27am PDT


शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि मीर मुर्तुजा कश्मीर से आने वाले पहले कश्मीरी है. उनका कहना है कि मुर्तजा मेरे घर आए और वह बहुत बड़े फैन हैं, वह बहुत अच्छे लड़के हैं, काफी मेहनती हैं. हालांकि इस वीडियो पर अब सवाल उठ रहे हैं कि कैसे कोई भारतीय पाकिस्तान जा सकता है. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

Post a Comment

0 Comments