इस साल लॉन्च हो सकती हैं ये 5 सबसे प्रतिक्षित बाइक

मौजूदा समय में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाला समय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसी को देखते हुए की वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए वाहन पेश करने वाली है। इन सिर्फ कार नहीं बल्कि बाइक भी शामिल हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे इस साल लॉन्च होने वाली 5 बाइकों के बारे में।

1. टीवीएस जैप्लिन

टीवीएस मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो में इस वक्त कोई भी क्रूजर बाइक मौजूद नहीं है। कंपनी ने अपनी इस क्रूजर को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। माना जा रहा है कि टीवीएस इस बाइक प्रोडक्शन रेडी मॉडल को जल्द ही पेश कर सकती है।

बता दें कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में 220 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑइल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया था। लॉन्च के बाद टीवीएस की यह बाइक बजाज की एवेंजर 220 को सीधी टक्कर देगी। इस बाइक को 1.20 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।

2. हीरो एक्सपल्स 300

मौजूदा समय में हीरो एक्सपल्स 200 देश की सबसे किफायती एडवेंचर टूरिंग बाइक है। लेकिन अब हीरो इस बाइक को बड़े वर्जन एक्सपल्स 300 को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस बाइक में 300 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जाएगा।

3. केटीएम 250 एडवेंचर

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में केटीएम 390 एडवेंचर को लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी एक और एडवेंचर बाइक की प्लानिंग कर रही है। इसके एडवेंचर बाइक में 248.8 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा, जो 29.6 बीएचपी की पॉवर और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

4. रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350

हाल ही में इस बाइक को लेकर कई जानकारियां सामने आईं थीं। आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक के जरिए अनपी थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस करेगी। बता दें इस इस बाइक में थंडरबर्ड 350 का इंजन ही इस्तेमाल किया जा सकता है। थंडरबर्ड 350 का इंजन 19.2 बीएचपी की पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

5. सुजुकी 250 एडवेंचर

सुजुकी अब भारत में तेजी से बड़ रहे छोटी-कैपिसिटी वाली 250 सीसी की एडवेंचर बाइक के साथ सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है, हांलाकि इस बात की पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। माना जा रहा है कि कंपनी सुजुकी वी-स्टॉर्म 250 एडवेंचर को बाजार में ला सकती है।

Post a Comment

0 Comments