कातिल कोरोना : बिहार को जकड़ लिया है वायरस, 68 नए केस मिले, इसी में है अच्छी खबर



बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 68 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3036 हो गया है। इनमें एक्टिव केस 2107 हैं। वहीं एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। मंगलवार को भी नालंदा के एक मरीज की मौत हुई थी। इस तरह, कोरोना से हुई मौत की संख्‍या अब 15 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक पॉजिटिव अररिया से मिले हैं। अररिया से 14, पटना के खुसरूपुर से 1, मधेपुरा से 9, सारण से 4, दरभंगा से 4, सहरसा से 3, बेगूसराय से 3 और किशनगंज, नवादा, अररिया, सिवान व वैशाली से 1-1, मुजफ्फरपुर से 2, सीतामढ़ी से 6, पूर्णिया से 3, सुपौल से 2, औरंगाबाद से 3, अरवल से 5 और कैमूर से 4 पॉजिटिव मिले हैं।


दूसरी ओर कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार बढ़ गई है। मंगलवार से बुधवार के बीच महज 24 घंटे में 118 मरीज महामारी को पराजित कर अस्पताल से बाहर आए। स्वस्थ हुए लोगों में यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।


Post a Comment

0 Comments