बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मोटरयान निरीक्षक, सहायक अभियंता तथा 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। तिथि बढ़ाने की मांग अभ्यर्थियों ने आयोग से ईमेल, मैसेज आदि माध्यम से की थी। सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है।
संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता असैनिक तथा नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक व विद्युत) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आठ जून तक स्वीकार किए जाएंगे। 18 जून तक परीक्षा शुल्क तथा 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाणपत्र स्पीड पोस्ट तथा निबंधित डाक से 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
मोटरयान निरीक्षक के लिए 10 तक रजिस्ट्रेशन
परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 जून तक बढ़ा दी गई है। 17 जून तक परीक्षा शुल्क व 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाणपत्र आयोग स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक से 30 जून तक स्वीकार करेगा। 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शुल्क 10 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 24 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
बिहार बोर्ड ने शुरू की मैट्रिक की स्क्रूटनी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार से मैट्रिक की स्क्रूटनी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए 12 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। विद्यार्थी एक विषय या सभी विषयों की स्क्रूटनी करा सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार विद्यार्थी एक विषय या उससे अधिक विषयों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
0 Comments