इन दिनों जहां एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर काम ठप है, वहीं दूसरी तरफ इस इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्रिटीज ने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले लिया है. सभी स्टार्स अपने-अपने सोशल अकाउंट पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं और आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में ट्विटर पर सेलेब्स ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है. ये ट्रेंड है #90slove हैशटैग के जरिए 90s के दौर की अपनी-अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बताने का. इसी के तहत अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी सबसे पसंदीदा फिल्मों का ऐलान किया इसमें सलमान खान (Salman Khan) की एक जानी-मानी फिल्म के साथ-साथ अजय देवगन (Ajat Devgn) की एक सुपरहिट फिल्म भी है.
दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर अपनी फेवरेट फिल्में बताने के ट्रेंड में अभिनेता अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'जख्म' का नाम लेते हुए अक्षय कुमार को अपनी अपनी फेवरेट फिल्में बताने के लिए टैग किया. इस पर अक्षय ने अजय देवगन को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और कहा- 'थैंक्यू अजय देवगन...तो 90s से मेरी फेवरेट फिल्म है संघर्ष और अंदाज अपना अपना'. इस ट्वीट में उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग किया है.
Thank you @ajaydevgn...so my favourite films from the 90s would have to be Sangharsh and Andaz Apna Apna. I’m further tagging @ranveerofficial and @karanjohar to share theirs. #90slove https://t.co/1xiH5yk7t2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2020
इस ट्रेंड में रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी पसंदीदा फिल्म 'जुड़वा' और 'राजा बाबू' है. उन्होंने अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग किया. इस तरह इस हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया ट्रेंड का सिलसिला आगे बढ़ रहा है. वहीं इस ट्रेंड पर इन फिल्म स्टार्स के फैंस भी भाग ले रहे हैं. ये हैशटैग सोशल मीडिया जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी सेलेब्रिटीज अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. इस बीच सभी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं और चर्चा में बने रहने का कोई न कोई मौका ढूंढ़ ही लेते हैं. इसके साथ ही इस मुश्किल दौर में ये स्टार्स लोगों के बीच कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
0 Comments