कपिल शर्मा अगर कॉमेडी किंग कहलाते हैं तो जाहिर तौर पर भारती को कॉमेडी क्वीन कहा जा सकता है. वजह ये कि फीमेल कॉमेडियन्स में शायद ही कोई भारती से ज्यादा पॉपुलर और अच्छा कॉमेडियन है. भारती के पंच, उनकी मिमिक्री और उनकी कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त होती हैं. वह तमाम शोज को न सिर्फ होस्ट कर चुकी हैं बल्कि तमाम कॉमेडी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. लॉकडाउन के दौरान भारती इंस्टाग्राम पर खूब वक्त बिता रही हैं.
भारती लॉकडाउन के दौरान खूब वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही हैं और मोबाइल पर तरह-तरह के गेम्स भी खेल रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्विज खेला जिसमें उन्होंने देखा कि उन्हें कौन सा अवॉर्ड दिया जाएगा. इस रैंडम रिजल्ट्स वाले गेम में भारती को सबसे फिट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस पर भारती का रिएक्शन देखने वाला था. भारती काफी एक्साइटेड हो गईं और उनके चेहरे पर खुशी देखने वाली थी.
भारती ने कहा, "मैं जानती थी कि अगर मेरे अंदर के हुनर को कोई पहचान सकता है तो वो गोल्ड अवॉर्ड ही है." भारती का इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि भारती ने लॉकडाउन के दौरान अपनी और लोगों की लाइफ पर पड़ रहे असर को लेकर ढेरों वीडियो अपलोड किए है जिन्हें काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है.
वायरल हुआ था ये वीडियो
हाल ही में भारती ने एक वीडियो शेयर किया था वीडियो की शुरुआत में भारती जंभाई लेती हैं और धीरे धीरे उनका मुंह किसी जानवर की शक्ल में तब्दील हो जाता है. ये वीडियो काफी फनी है. इसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए. कॉमेडियन भारती अपनी इंस्टा पोस्ट पर ऐसे कई वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. भारती की इंस्टा प्रोफाइल देख आप खुद ही हंसने को मजबूर हो जाएंगे, उनके वीडियो होते ही ऐसे हैं.
0 Comments