मध्य प्रदेश के जशपुर जिले में एक शख्स क्वॉरंटीन सेंटर से भागकर पहुंचा और अपनी पत्नी का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया. घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है. एसडीओपी मनीष कुंवर ने आरोपी शख्स के हवाले से बताया कि वह क्वॉरंटीन सेंटर में रहने के दौरान जब भी अपनी पत्नी को कॉल करता तो फोन बिजी रहता था. इसके कारण पति अपनी पत्नी से नाराज रहता था.
दूसरे राज्य से लौटने के बाद जशपुर प्रशासन ने उसे क्वॉरंटीन सेंटर में रखा था. आरोपी शख्स छह दिनों से क्वॉरंटीन सेंटर में था. बुधवार रात वह क्वॉरंटीन सेंटर से भाग गया और घर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि पत्नी का फोन बिजी होना आरोपी शख्स को इतना नागवार गुजर कि वह क्वॉरंटीन सेंटर की छत कूदकर भाग निकला.
अपने घर पहुंचकर धारदार हथियार से पत्नी का हाथ काटकर अलग कर दिया. आरोपी ललित कोरवा उड़ीसा में रहता था. वह लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गांव कुरहाटेपना लौटा था. रंगपुर में प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर में उसे रखा गया था. घायल पत्नी को इलाज के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपी शख्स के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.
0 Comments