शराब की कुछ बूंदे अपनी नाभि पर लगाने से मिलते हैं बहुत फायदे



आम धारणा के अनुसार शराब पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है यह बात हम सभी जानते है। शराब के सेवन से लिवर और किडनी पूर्ण्तः बेकार हो जाती हैं पर क्या आप यह बात जानते हैं कि शराब की कुछ बूंदे अपनी नाभि पर लगाने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं


जी हाँ शराब को अपनी नाभि पर लगाने से आपको अगिनत रोगों से छुटकारा मिल सकता है आज हम आपको यहाँ बताते है शराब को नाभि पर लगाने से होने वाले फायदों के बारे में, दोस्तो अगर आपको खांसी, सर्दी, मांसपेशियों में दर्द, फ्लू और पेट के दर्द जैसी गंभीर बीमारिंयो की समस्या है तो शराब का ऐसा उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।


नाभि पर शराब लगाने के फायदे


1. यदि आप प्रतिदिन रात में नाभि में शराब लगाकर सोते हैं तो इससे आपकी एड़ियां नहीं फटेंगी।


2. यदि आपके पेट में बहुत दर्द है, तो आप इस तरीके को अपनाएं, इससे आपको जल्दी ही पेट दर्द में फायदा होंगा।


3. इसके उपयोग से आपकी आंखों में बहुत ठंडक रहेगीं, क्योंकि शराब में विटामिन A की मात्रा पाई जाती है जो आँखों के लिए बहुत लाभदायक होती है।


इस तरह से लगाये शराब को अपनी नाभि पर


1. एक कॉटन के टुकड़े को लेकर अच्छी तरह शराब में भिगो दें और फिर उस कॉटन को अपनी नाभि के ऊपर तकरीबन 10 से 15 मिनट तक रखें। यदि आपकी नाभि के चारों ओर कट या दाने हैं, तो आप शराब का प्रयोग न करें क्योंकि इससे आपकों जलन हो सकती है।


2. यदि आपकी त्वचा अत्यधिक संवेदनशील है या फिर आपको अल्कोहल की गंध से एलर्जी है, तो भी शराब का प्रयोग न करें।


Post a Comment

0 Comments