राजस्थान : आज से सशर्त खुलेंगे रेस्टोरेंट-ढाबे...मिठाई की दुकान, सरकारी आदेश जारी



राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी ( Rajasthan Government Orders ) कर बड़ी राहत ( Big Relaxation ) दी है। आदेश के मुताबिक राज्य में अब रेस्टोरेंट्स, भोजनालय, मिठाई की दुकानें ( Restaurant-Dhabas, Sweet Shops ) होम डिलीवरी और केवल टेक अवे ( Home Delivery And Take Away Only ) के लिए खोली ( To Open ) जा सकेंगी। ( Jaipur News )

-होम डिलीवरी और केवल टेक अवे के लिए खोली जा सकेंगी

-राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत...देर रात आदेश जारी

-क्वारेंटाइन प्रबंधन के लिए सरकार ने हर स्तर पर बनाई समितियां

जयपुर। लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी ( Rajasthan Government Orders ) कर बड़ी राहत ( Big Relaxation ) दी है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव राजीव स्वरूप की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में अब रेस्टोरेंट्स, भोजनालय, मिठाई की दुकानें ( Restaurant-Dhabas, Sweet Shops ) होम डिलीवरी और केवल टेक अवे ( Home Delivery And Take Away Only ) के लिए खोली ( To Open ) जा सकेंगी। ( Jaipur News ) ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर सभी ढाबे, हार्डवेयर की प्लंबिंग, कारपेंटरी, पेंट इत्यादि की दुकानें, निर्माण सामग्री की दुकानें, एसी, कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक, विद्युत संबंधी दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकानें और सेवाएं, वाहन विक्रय शोरूम खोले जा सकेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने कोरोना संकट में प्रवासियों के आवागमन को देखते हुए होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था के लिए समितियां गठित की हैं।

-सुरक्षा उपायों की पालना जरूरी

सभी दुकानों और कार्यस्थल के लिए पूर्व में जारी किए गए आदेशों में निर्धारित सुरक्षा उपायों जैसे बिना मास्क पहने किसी ग्राहक को सामान नहींं बेचने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, निरंतर सैनेटाइजेशन व्यवस्था इत्यादि की पालना करनी होगी।

-राज्य स्तरीय समिति

उधर, गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पीडब्ल्यूडी की एसीएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति गठित की गई है। इस समिति में आईएएस अधिकारी अभय कुमार, अखिल अरोड़ा, राजेश्वर सिंह, भास्कर ए सावंत, पीके गोयल और के.के पाठक को शामिल किया गया है। यह समिति जिलों में प्रवासियों के आगमन, उनके रजिस्ट्रेशन और क्वारेंटाइन प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा करेगी। समिति अपनी दैनिक रिपोर्ट एसीएस होम को प्रस्तुत करेगी।

-जिला स्तरीय समिति

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति गठित की है। जिसमें क्षेत्रीय सांसद, जिले के विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के सीईओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर की ओर से नामित अधिकारी और जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है।

-उपखंड स्तरीय समिति

उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति गठित की है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य ब्लॉक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, प्रवर्तन अधिकारी रसद, जिला कलेक्ट्रेट की ओर से नामित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि को शामिल किया गया है।

-ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर

ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर भी क्वारेंटाइन प्रबंधन समितियां गठित की गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को इसका संयोजक बनाया गया है, जबकि वार्ड स्तर पर गठित समिति का संयोजक बीएलओ को बनाया गया है। सभी समितियों के कामकाज के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments