मजदूरों के किराए के ढाई लाख रुपए लेकर फरार हुआ ट्रक चालक, फूट- फूटकर रो रहे श्रमिक

मुंबई से करीब 50 मजदूरों का जत्था अपने घर पश्चिम बंगाल (West Bengal) और आसाम जा रहा था.


गोपालगंज. देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस कोरोना (Corona) महामारी की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है. उन मजदूरों पर ज्यादा असर हुआ है. उनके खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में श्रमिक मजदूर ट्रक एवं अन्य वाहनों से जैसे-तैसे अपने-अपने गांव जा रहे हैं. हालांकि, सरकार मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलवा रही हैं. इसी बीच खबर है कि बिहार के गोपालगंज में मजदूरों के किराए के रूप में जमा किए गए ढाई लाख रुपए को लेकर उत्तर प्रदेश का रहने वाला ट्रक चालक फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से करीब 50 मजदूरों का जत्था अपने घर पश्चिम बंगाल (West Bengal) और आसाम जा रहा था. इन मजदूरों को कोरोना ने भी मारा और हालात ने भी मारा. लेकिन इन मजदूरों को इन सबके अलावा एक ऐसे ट्रक चालक ने मारा जिसकी कारिस्तानी की वजह से आज इनके पास न तो पैसे बचे हैं और न ही तन ढकने के लिए कपड़े. दरअसल, ट्रक चालक के पास ही मजदूरों ने अपने कपड़ों से भरे बैग रखे थे. बैग में ही मोबाइल, पैसे और डाक्यूमेंट्स पड़े थे. लेकिन ट्रक चालक सब कुछ लेकर फरार हो गया. अब ये मजदूर जलालपुर चेक पोस्ट पर फूट- फूट कर रो रहे हैं.

 50 लोग मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा और आसाम के रहने वाले करीब 50 लोग मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे. इन मजदूरों में कुछ लोग मुंबई में कई वर्षो से काम करते थे. जबकि कुछ मजदूर महज 5 माह पहले ही वहां काम करने गए थे. काम के दौरान ही कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन हो गया. लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरो की भी दिहाड़ी मजदूरी छीन गई. पास में कुछ पैसे बचे थे. वे वहां लॉकडाउन के दौरान रहकर खाए. लेकिन जब पास में रखे पैसे ख़तम हो गए और उनके पास मकान का किराया देना भी मुश्किल हो गया तब इन मजदूरों ने अपने घर से और आसपास के लोगों से पैसे उधार लेकर घर वापस लौटने की सोंची.

ट्रक वाले को करीब ढाई लाख रुपए का किराया चुकाया

मजदूरों के समूह में शामिल मो. इसराफिल शेख, जुनैद, इस्माइल और सरफुद्दीन ने बताया कि उन्होंने बिहार और यूपी की सीमा से सटे जलालपुर चेक पोस्ट से पहले 5 हजार रुपये प्रत्येक व्यक्ति की दर से एक ट्रक वाले को करीब ढाई लाख रुपए का किराया चुकाया. इस ट्रक वाले ने उन्हें आसाम और मालदा तक पहुंचाने का वादा किया. लेकिन ये सभी लोग जैसे जलालपुर चेक पोस्ट पर अपना स्क्रीनिंग कराने के लिए रुके, तभी ट्रक चालक इनके किराए के रूप में दिए गए रुपये और सामान से भरे सभी बैग को लेकर फरार हो गया. ट्रक में उन सभी मजदूरों के बैग में कपड़े और कुछ पैसे भी रखे थे. जिसकी वजह से अब ये मजदूर अर्धनग्न हैं. जबकि सभी मजदूरों के पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं, जिससे वे अपने घर वापस लौट सकें. बहरहाल, पीड़ित मजदूरों के बयान पर गोपालगंज जिला प्रशासन ने भाग रहे ट्रक चालक को मोहम्मदपुर थाना के समीप पकड़ लिया और उसपर से मजदूरों का बैग वापस लेकर उसे छोड़ दिया.

Post a Comment

0 Comments