गुरुवार को बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने 120 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इनमें कटिहार के 19, रोहतास के 18, गोपालगंज के 17, समस्तीपुर के 16, लखीसराय के 9, शेखपुरा के 8, पूर्णिया के 6, मुंगेर के 3 और खगड़िया का एक पॉजिटिव हैं। वहीं, इनमें पश्चिमी चंपारण के 13, बेगूसराय के 8, मधुबनी और सुपौल के 2-2 और पटना और बांका के 1-1 पॉजिटिव हैं। अब वायरस दो हजार के आंकड़े को छूने के करीब है।
बिहार में कोरोना को दाखिल हुए पूरे 61 दिन हो गए हैं। 22 मार्च से लेकर अब तक के आंकड़े देखें तो राज्य में 1,872 लोग कोरोना (bihar me kahan kahan corona) पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसका आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है। 10 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है। हालांकि अब तक 550 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
0 Comments