जब इस भारतीय खिलाड़ी ने शोएब अख्तर से कहा- तू भीख मांग रहा है या बॉलिंग कर रहा है

 

नई दिल्ली: पाकिस्तानी पंजाब के रावलपिंडी में 13 अगस्त 1975 को जन्मे शोएब का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता मशहूर क्रूड ऑयल कंपनी में प्लांट आपरेटर थे। ऐेसे में विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के लिए शोएब ने न सिर्फ सख्त मेहनत की बल्कि आत्मविश्वास के बल पर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज भी बने। पाकिस्तान के लिए 46 टैस्ट, 163 वनडे खेलने वाले शोएब ने बीते दिनों यह बोलकर चौका दिया था कि 18 साल लंबे अपने करियर के दौरान वह सदा घुटनों में दर्द की बीमारी से जूझते रहे। 
 

सहवाग और अख्तर की  भिड़ंत
करियर के दौरान पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग की बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती थी। वीरू की बल्लेबाजी के दौरान शोएब अख्तर जानबूझ कर उन्हें परेशान के लिए हर गेंद के बाद कह रहे थे, 'चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा' शोएब के बार-बार ऐसा कहने पर सहवाग ने भी जबरदस्त जवाब देते हुए अख्तर से कहा, कि 'तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है। 

पहाड़ी पर पत्थर फेंककर बनाए कंधे मजबूत

 

शोएब अख्तर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने तेज गेंद फेंकने के लिए पत्थरों का सहारा लिया था। अख्तर ने कहा कि वह गरीब घर से था। ऐसे में उन्होंने अपने कंधे मजबूत बनाने के लिए पत्थर उठाकर पहाड़ी पर फेंकने शुरू कर दिए। इसका उन्हें बेहद फायदा हुआ।

मोहम्मद जाहिद है फॉस्ट बॉलर

शोएब अख्तर को भले ही दुनिया सबसे तेज गेंदबाज के रूप में जानती है लेकिन अख्तर खुद को सबसे तेज गेंदबाज नहीं मानते। अख्तर का कहना है कि उन्हें लगता है कि मोहम्मद जाहिद दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। बता दें कि जाहिद ने पाकिस्तान की ओर से केवल पांच टैस्ट और 11 वनडे खेले थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टैस्ट डैब्यू में 11 विकेट झटके थे।

द्रविड़ है सबसे कठिन बल्लेबाज

अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान भले ही मीडिया में उनके और सचिन के बीच प्रतिद्वंद्वता को लेकर कई खबरें चली लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें राहुल द्रविड़ हर बार चुनौती देते थे। अख्तर का कहना है कि द्रविड़ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुझे बेहद बोर किया। उन्हें आऊट करना सबसे कठिन काम था। वह जब भी ग्राऊंड में आते थे, मैं समझ जाता था कि अब मुझे दो सैशन और मैदान पर बिताने होंगे।

नैट प्रैक्टिस को महत्व नहीं देते

शोएब अख्तर किसी भी गेंदबाज को नैट प्रैक्टिस करने की वकालत नहीं करते। अख्तर का मानना था कि नैट प्रैक्टिस के साथ बॉलर कभी उस दर्दनाक स्थिति को नहीं समझ सकता जो चौका पडऩे पर गेंदबाज के मन पर बीतती है। ऐसा होने पर ही एक गेंदबाज अच्छी बॉल फेंकने के लिए प्रेरित होता है।

सबसे तेज बॉल फेंकने वाले बॉलर

शोएब अख्तर के नाम पर क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड है। इंगलैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच के दौरान अख्तर ने निक नाइट को 100.2 मील यानी 161.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। इसके साथ ही अख्तर ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 100 मील से तेज गेंद फेंकी।

Post a Comment

0 Comments