सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. शोएब पाकिस्तान के कामयाब क्रिकेटर्स में शुमार हैं औऱ वह तीन टेस्ट, 41 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी. शादी के बाद से ही वह लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं. शोएब मलिक (Shoaib Malik) के प्रदर्शन के लिए उन्हें दोषी ठहराया जाता रहा है. सिर्फ सानिया ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अकसर क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ जाती हैं. उन्हें कई बार विदेशी दौरों के दौरान विराट कोहली को भटकाने के लिए ट्रोल किया जाता है. सानिया ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के साथ बातचीत में कहा कि यह बहुत बड़ी परेशानी है कि भारत में लोग पुरुषों का नाकामयाबी के लिए उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड को वजह मानते हैं.
औरतों को समझा जाता है खिलाड़ियों की कमजोरी
सानिया ने कहा, 'जब भी हमारे पति अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह उनकी वजह से होता है और जब भी वह प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं वह हमारी वजह से होता है. मुझे नहीं पता ऐसा कैसा होता है.' महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) के दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी पत्नी के लिए फाइनल मैच देखने दौरा बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया आए थे. उस समय सानिया मिर्जा ने ट्वीट करके कहा था कि अगर कोई भारतीय खिलाड़ी ऐसा करता तो उसे जोरू का गुलाम कहा जाता.
इस ट्वीट के बारे में बात करते हुए सानिया (Sania Mirza) ने कहा, 'मैं और अनुष्का अच्छे से इस बात को समझते हैं. वह ट्वीट हमने मजाक में किया था लेकिन यह मुद्दा गंभीर है. हमारे यहां माना जाता है कि महिला केवल भटका सकती है वह खिलाड़ी की ताकत नहीं हो सकती. लोगों को लगता है कि अगर पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ होगी तो खिलाड़ी डिनर पर जाएंगे और घूमेंगे जिसका कोई मतलब नहीं है.'
अनुष्का भी सानिया से सहमत
सानिया ने बताया जब उन्होंने स्टार्क को ऐसा करते देखा तो सोचा कि अगर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ऐसा करते तो क्या होता. सानिया ने कहा, 'जब स्टार्क अपनी पत्नी के लिए वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने गया तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. मैं सोच रही थी कि अगर शोएब ऐसा कुछ करता तो क्या होता, लोग उसे जोरू का गुलाम कहते, और बोलते कि देखो पत्नी का मैच देखने जा रहा है. मैंने और अनुष्का ने इस बारे में बात की और हमें लग रहा था कि यही सच बात है.'
0 Comments