बादशाह से कम नहीं है कपिल शर्मा के ठाठ, लॉकडाउन में देखिए आलीशान घर की तस्वीरें



कॉमेडी किंग कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नही हैं। कपिल की वजह से घर-घर में ठहाके गुंजते हैं। दुनियाभर में कपिल के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। कपिल का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो छोटे पर्दे के सबसे सफल शोज़ में से एक है।




मुंबई जैसे महंगे शहर में कपिल का खुद का शानदार घर है। गोरेगांव ईस्ट के ओशिवारा में DLH Enclave में 9वी मंज़िल पर कपिल अपनी मां और पत्नि गिन्नी के साथ रहते हैं। अब तो कपिल के घर में उन्हीं नन्ही बिटिया भी आ चुकी है। खबरों की मानें तो कपिल ने अपना यह फ्लैट 15 करोड़ में खरीदा था।




Post a Comment

0 Comments