एक ओर जहां दूल्हे का पिता कटारगाम इलाके में अपने घर से गायब हुआ. वहीं दूसरी ओर दुल्हन की मां नवसारी से लापता हुई. माना यह जा रहा है कि दोनों एक साथ ही भागे हैं और इस वजह से अब उनके परिजन काफी शर्मिदा हैं. दोनों परिवारों ने पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दाखिल कर दी है. पिछले साल हुई सगाई के बाद से ही दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, अचानक दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां के भाग जाने के कारण दोनों परिवार काफी हैरान हैं.
गुजरात के सूरत में यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले ही दूल्हे के पिता, दुल्हन की मां के साथ भाग गए. रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को अपने कॉलेज के दिनों से जानते हैं और अपने बच्चों की शादी से लगभग एक महीने पहले दोनों साथ में भाग गए. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी फरवरी में होने वाली थी, लेकिन 48 साल के दूल्हे के पिता और 46 साल की दुल्हन की मां शादी से 10 दिन पहले ही गायब हो गए.
दूल्हे के पिता का टेक्सटाइल का कारोबार है और वह 10 जनवरी से गायब है. दूल्हे के पिता अमरेली में एक राजनीति पार्टी के सदस्य भी हैं और वह दुल्हन की मां को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. उस वक्त दोनों कटारगाम में एक दूसरे के पड़ोसी थे और काफी अच्छे दोस्त भी थे. दोनों के कुछ करीबी दोस्तों ने बताया कि वो दोनों पहले भी रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दुल्हन की मां की शादी उसके वर्तमान पति से हो गई, जो नवसारी में रहता है.
0 Comments