सोनम कपूर बनीं 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती की साली, एक्ट्रेस ने लिखा - मेरी प्यारी बेबी को खुश रखना

बाहुबली के भल्लादेव राणा दग्गुबाती ने 12 मई को फैंस को सरप्राइज देते हुए ये ऐलान किया कि वह जल्द शादी करने जा रहे हैं। जी हां, राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से सगाई कर ली है। मिहिका बजाज फिल्म इंडस्ट्री से तो नहीं हैं, लेकिन वह एक बड़ी इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके साथ वह कपूर खानदान के बेहद करीब भी हैं।

हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर की। बीते दिनों ये खबर आयी थी कि मिहिका और सोनम के बीच गहरी दोस्ती है। अब जब सोनम ने एक स्पेशल पोस्ट किया तो ये तय हो गया कि वह अपनी बहन रिया की तरह मिहिका से भी बेहद प्यार करती हैं। तभी तो उन्होंने राणा और मिहिका के लिए खास मैसेज लिखा।



देखा जाए तो इस हिसाब से सोनम कपूर साली बन गई हैं राणा दग्गुबाती की। गौरतलब है कि राणा दग्गुबती ने मिहिका बजाज के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शल लिखा कि "And she said Yes.." फिर शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला। चलिए देखते हैं सोनम ने क्या पोस्ट लिखा है..

सोनम कपूर के करीब हैं मिहिका बजाज

आपको बता दें कि मिहिका बजाज कपूर फैमिली के काफी करीब हैं। खासकर सोनम कपूर के दिल में राज करती हैं मिहिका बजाज। इसका खुलासा खुद सोनम कपूर ने एक पोस्ट से किया है।

मेरी प्यारी बेबी मिहिका मैं तुमसे प्यार करती हूं

सोनम कपूर ने मिहिका बजाज की सगाई की खबर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी प्यारी बेबी मिहिका तुम्हें बहुत बहुत बधाई। मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम बेस्ट डिजर्व करती हो।

सोनम ने कहा परिवार में स्वागत है राणा

सोनम ने इसके बाद राणा के लिए लिखा है कि अच्छा होगा कि राणा दग्गुबाती तुन्हें खुश रखे। तुम दोनों को प्यार। फैमिली में तुम्हारा स्वागत है राणा।

मिहिका एक बड़े परिवार से जुड़ी हुई

गौरतलब है कि मिहिका एक बड़े परिवार से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता सुरेश बजाज की ज्वेलरी कंपनी है। उनका अपना ज्वेलरी ब्रांड krsala है। जो कि काफी लोकप्रिय है।

साल के अंत तक होगी दोनों की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा दग्गुबाती और मिहिका एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। खबर ये है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं। फैंस के लिए ये बड़ा सरप्राइज होगा।

Post a Comment

0 Comments