JP Duminy
नई दिल्ली। मैदान पर चाैकों-छक्कों की बरसात कर सिर्फ बल्लेबाज ही सुर्खियां नहीं बटोरते। बल्कि उन्हें हाैसला दे रहीं उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी भी कैमरे की कैद में आकर खबरों की हेडलाइन बन जाती हैं। खिलाड़ियों को लग्जरी लाइफ जीना पसंद है, लेकिन खिलाड़ियों के साथ-साथ इनकी पत्नियां भी अपनी खूबसूरती की बदाैलत सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। वो भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं औैर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं उनकी पत्नी सु डुमिनी भी अपनी हाॅट अदाओं के चलते फेमस है, जिनकी तस्वीरें देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
सचिन ने काटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश
जेपी के प्यार में पागल थी सु डुमिनी
जेपी अपनी पत्नी से जब पहली बार 2008 में मिले थे, तब ही पहली नजर में दोनों को प्यार हो गया था। एक इंटव्यू में जेपी की पत्नी ने कहा था कि वह जेपी के प्यार में पागल थी। जिसके बाद हमने रिेलेशनशिप को आगे बढाने का फैसला किया। दोनो के प्यार में अनोखी बात यह है कि दोनों की मुलाकात के बाद जेपी अपने क्रिकेट टूर के लिए रवाना हो गए थे। जिसके एक साल बाद दोनों ने सगाई कर ली। सगाई के बाद जेपी जब पहली बार टूर पर गए तो, उनकी मंगेतर काफी अकेला महसूस कर रही थी। तब उन्हे लगा की उनका रिश्ता कितना खास है।आखिरकार दो साल डेटिंग करने के बाद दोनो ने शादी कर ली।
2011 में की थी शादी
डुमिनी की पत्नी सु डुमिनी अपनी खूबसूरती की वजह से साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम में सबसे फेमस क्रिकेटर वाइफ हैं। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी औैर अब दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इसाबेला हन्ना है, वह साल 2015 में पैदा हुई थी। हालांकि अब सु डुमिनी जल्द ही दूसरी बार बच्चे की मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी पंप की तस्वीरें शेयर की हैं। अब जल्द ही डुमिनी के घर किलकारी सुनने को मिलेगी।
इंस्टाग्राम पर हैं हजारों मं फोलोअर्स
सु डुमिनी के इंस्टाग्राम पर हजारों में फोलोअर्स हैं। सु डुमिनी सेलिब्रिटी बिल्कुल भी नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके इंस्टाग्राम पर फोलोआॅर्स की संख्या 73 हजार से भी ज्यादा है। डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लियास है और अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट के साथ टी20 में अपना जलवा बिखेरते है। उन्होंने 46 टेस्ट में 6 शतक औैर 8 अर्धशतक की बदाैलत 2103 रन बनाए हैं। वहीं 199 वनडे में 5117 औैर 81 टी20 मैचों में 1934 रन बना चुके हैं।
0 Comments