प्रयागराज. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड (UP Board Exams 2020) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 90 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. इसके साथ ही छात्रों को विषयवार मिले अंकों को उनके अंकपत्र पर चढ़ाने का काम भी शुरू हो गया है. जिस तेजी से मूल्यांकन हो रहा है और अंकपत्र तैयार किए जा रहे हैं, इससे उम्मीद है कि जून के आखिरी सफ्ताह था बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2020) घोषित कर देगा.
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार कॉपियों के मूल्यांकन और अंकपत्र बनाने के काम की समीक्षा कर रहा है. जिसे देखकर लग रहा है कि करीब 54 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होगा. बता दें लॉकडाउन फेज थ्री की शुरुआत के साथ ही ग्रीन जोन में कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था. इसके बाद रेड और ऑरेंज जोन में भी सुरक्षित स्थानों पर कापियों का मूल्यांकन शुरू की गई. 23 मई तक कुल 3.10 करोड़ कॉपियों में से सवा दो करोड़ का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया था.
अंकपत्र पर ऐसे चढ़ते हैं नंबर
90 फ़ीसदी मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही छात्रों के विषयवार नंबरों को उनके अंकपत्र पर चढ़ाने का काम भी चल रहा है. उम्मीद ही इसी हफ्ते मूल्यांकन पूरा हो जाएगा. इसके बाद तीन चरणों में नंबरों को अंकपत्रों में चढ़ाया जाएगा. इसके लिए कंप्यूटर फर्मों को तीन चरण में अलग-अलग विषयों के अंक भेजे जाते हैं. पहले चरण के लिए अंक भेजे जा चुके हैं. दूसरे चरण के अंक एक-दो दिन में भेजे जाएंगे. तीसरे चरण में अंक भेजने के बाद मिलान का काम शुरू होगा. अमूमन मूल्यांकन के बाद एक महीने में परिणाम घोषित किया जाता है. लिहाजा जून अंत तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.
0 Comments