11 लाख की कार खरीदने के लिए इस हद तक गुजर गई लड़की, यकीन नहीं करेंगे 

बातचीत के दौरान अक्सर लोग कहते हैं कि काश उनके पास नोट छापने वाली मशीन होती, तो वो दुनिया की हर चीज को खरीद लेते। एक ऐसा ही मामला जर्मनी में देखने को मिला है। यहां पर एक 20 साल की लड़की ने पहले अपने घर के प्रिंटर से नोट छापे और फिर उसके बाद कार खरीदने के निकल पड़ी, लेकिन ये गलती उसको काफी महंगी पड़ गई।



दरअसल, इस लड़की ने पहले सेकेंड हैंड कार बेचने वाले एक डीलर से संपर्क किया और फिर उस डीलर के पास ऑडी कार देखने के लिए चली गई। इस दौरान उसने कार की टेस्ट ड्राइव भी ली। फिर दोनों के बीच 11 लाख रुपये कार की कीमत तय हो गई।

उसके बाद लड़की ने अपने घर पर छापे गए नोटों से भरे बैग को उस डीलर के हाथों में सौंप दिया, लेकिन डीलर को पता चल गया कि बैग में भरे नोट असली नहीं हैं बल्कि नकली हैं। उसने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने अपनी खोजबीन में उस लड़की के घर से 13 हजार यूरो यानी लगभग 10 लाख रुपये के नोट भी बरामद किए। पुलिस का कहना है कि उस जुर्म के लिए लड़की को एक साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments