धूप में आग जलाकर 5 दिन से तप, सुई-धागे से सिल रखा है मुंह



24 साल का एक संन्यासी 5 दिनों से भीषण गर्मी में मौन तप पर बैठा हुआ है. इतना ही नहीं, उसने अपना मुंह भी सुई-धागे से सिल रखा है. 5 दिन से उसने खाना भी नहीं खाया है. यह दृश्य उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देखने को मिला.




अलीगढ़ की तहसील गभाना इलाके के गांव सोमना में एक संन्यासी तप पर बैठा है. करीब 24 साल के वीरपाल पिछले 5 दिनों से वेदपाल सिंह के खेत में मौन तप पर बैठे हुए हैं. इस संबंध में जब तपस्वी वीरपाल से जानकारी करनी चाहिए तो उसने इशारों में आसमान की ओर हाथ उठाया, लेकिन मुंह से कोई शब्द नहीं बोला.




वीरपाल के आस-पास गोल घेरे में आठ जगह उपले की अग्नि जल रही है. दोनों ओर लोहे के त्रिशूल और चिमटा जमीन में गड़े हुए हैं. पास में एक पानी की कैन और स्टील की बाल्टी रखी हुई है. बदन पर पुजारियों वाला कपड़ा पड़ा हुआ है और मुंह को सुई-धागे से सिल रखा है. सामने कुछ माचिस और अगरबत्ती धूपबत्ती रखी है. शरीर पर काफी सारे स्क्रैच पड़े हुए हैं.




मौके पर मौजूद एक ग्रामीण सोनू ने बताया कि वीरपाल गांव का ही निवासी है जिसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है. मां अभी घर पर मौजूद है. दो भाई हैं लेकिन पूरे परिवार से पिछले 4 सालों से नाता बंधन तोड़ कर संन्यासी बन गया है.




वीरपाल ने मौन तप पर बैठने से पहले इतना बताया था कि सपने में भगवान ने आकर इस तरह तपस्या करने के लिए निर्देश दिया है. इसके अलावा कुछ भी बताए बिना तपस्या शुरू कर दी है. सुबह शाम ग्रामीण और कुछ परिवारजन आकर चाय पानी दे देते हैं. पिछले 5 दिनों से खाना नहीं खाया है.




भले ही अब तक लोग तपस्या में कुछ ना कुछ मांगते हैं जैसे कि मौजूदा समय में गर्मी के चलते बारिश की डिमांड तपस्वी कर सकते हैं लेकिन वीरपाल के द्वारा पिछले 5 दिनों में अभी तक कोई भी बात स्पष्ट नहीं की गई है. 5 दिनों से खाना ना खाने के कारण शरीर भी कमजोर होने लगा है. 


Post a Comment

0 Comments