देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच अनलॉक 1 के दौर में सरकारी स्कूलों के ताले खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज, यानी 24 जून 2020 से राजस्थान के सरकारी स्कूलों के ताले खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान के 65 हजार सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि, अभी तक इस बात पर संशय की स्थिति बनी हुई है कि 1 जुलाई 2020 से कक्षाओं का संचालन होगा, या नहीं। बता दें कि पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत 24 जून 2020, बुधवार को राजस्थान के सरकारी स्कूलों के ताले शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोल दिए गए हैं। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में 24 जून को अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी भी शुरू कर दी है।
बता दें कि पूर्व में ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोस्तारा वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें 1 जुलाई से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया था। जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल खुलने से पहले ही स्कूल पहुंच कर अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना था। हालांकि, स्कूलों के खुलने के बाद भी शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तिथि को लेकर अभी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। साथ ही इस बात पर भी अभी संशय है कि 1 जुलाई से छात्र स्कूल में आएंगे या नहीं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का कहना है कि हम केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 1 जुलाई 2020 से स्कूलों में कक्षाओं के संचालन और स्कूलों में छात्र आएंगे या नहीं, इस संबंध में अभी निर्णय नहीं लिया गया है। अगले कुछ ही दिनों में केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि कक्षाओं के संचालन के संबंध में राज्य स्तर से भी गाइडलाइन तैयार की जा रही है। जो पूरी तरह से छात्रों के हित में होगा। कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई में अब किसी प्रकार की बाधा न आए।
0 Comments