शबाना आजमी ने ट्विटर पर शेयर की फोटो तो इस बात पर मचा हंगामा

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने किया ट्वीट


नई दिल्ली:

शबाना आजमी (Shabana Azmi) को सोशल मीडिया पर अपनी बात को पूरी बेबाकी और साफगोई के साथ रखने के लिए पहचाना जाता है. शबाना आजमी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और कुछ दिन पहले ही उनका पूरी फैमिली के साथ खाना खाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. लेकिन शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो दिल छू लेने वाली है. इस फोटो में आर्थिक रूप से कमजोर कुछ लोग पाइपों में आश्रय लिए हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

Azmi Shabana

@AzmiShabana

The monsoons have arrived


शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने इस फोटो को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मॉनसून आ गया है...' इसके साथ ही उन्होंने रोने वाली इमोजी शेयर की है. इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने बताया है कि यह तस्वीर पुरानी है और बांग्लादेश की है. वहीं कुछ लोग शबाना आजमी को इन लोगों को अपने घर पर आश्रय देने की सलाह दे रहे हैं. इस तरह शबाना आजमी के इस फोटो शेयर करने के बाद से ही उनके सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि उन्होंने सिर्फ मॉनसून का जिक्र किया है, बाकी किसी देश, स्थान या समय का जिक्र नहीं किया है.

Post a Comment

0 Comments