मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक यही अफवाहे थी की सोनाक्षी सिन्हा अभिनेता ज़हीर इकबाल को डेट कर रही है जिस पर न कभी सोनाक्षी ने सफाई दे न ही ज़हीर ने बोलना सही समझा, पर हाल ही में ज़हीर ने मीडिया के आगे से इन अफवाहों के परदे को हटाया और हकीकत से राबता कराया|
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म 'नोटबुक' के एक्टर जहीर इकबाल इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अब हाल ही में जहीर ने सोनाक्षी के साथ अपनी रिलेशनशिप के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इकबाल ने इन अफवाहों को गलत बताया है. जहीर ने कहा कि वह रिलेशनशिप में थे पर किसी और के साथ जिनका वो नाम लेना नही कहते है|
आपको बता दे की ज़हीर को जब ये अफेयर की अफवाह की खबर मिली तो वो बहुत हँसे और उन्होंने सोनाक्षी को बताया तो वो भी काफी हंसी और दोनों रिएक्शन बेहद चौकानेवाला था क्यूंकि सोनाक्षी जानती थी और ज़हीर भी जानते थे की असलियत में वो किसी डेट कर रहे है|
यह मेरे पहले रूमर्स थे तो मुझे पता नहीं था कि कैसे रिएक्ट करूं. लोगों ने हमें देखा था, सोनाक्षी और मैं एक साथ चिल करते थे और शायद किसी ने हमें देखा होगा और वहीं से ये रूमर्स शुरू हुए थे |
0 Comments