अपने घर पर सभी को इस नाम से बुलाते हैं तैमूर, सबसे फनी है सारा का नाम



 पटौदी खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सभी के चहेते माने जाते हैं। तैमूर अपनी शरारती हरकतों और क्यूटनेस को लेकर खूब चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल होती है, जिसे फैंस बार-बार देखना पसंद करते हैं। देखा जाए तो तैमूर इंडस्ट्री के फेवरेट स्टार किड हैं।


अपने घर पर सभी को इस नाम से बुलाते हैं तैमूर
वहीं क्या आपको पता है पटौदी खानदान का यह छोटा नवाब अपनी बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara ali khan) को बेहद अनोखे नाम से बुलाता है रगे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी।


दरअसल, इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि तैमूर मुझे गोल कहकर बुलाता है जबकि अब तो मैं बिल्कुल भी गोल नहीं हूं। वहीं सारा ने यह भी बताया तैमूर करीना (kareen akapoor khan) को अम्मा और सैफ अली खान (Saif Ali khan) को अब्बा के कहकर बुलाते हैं तो वहीं वे इब्राहिम को भाई बोलते हैं।


सैफ को लेकर सारा ने कही बात
इसके अलावा सारा ने अपना पिता सैफ मा बारे में बात करते हुए कहा की तैमूर पाप की लाईफ में खुशियां लेकर आया है। यह देखकर बेहद खुशी मिलती है कि पापा तैमूर के साथ फादरहुड अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं।वहीं करीना आए दिन तैमूर और सैफ की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जिसमें दोनों का बेहद खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलता है।


Post a Comment

0 Comments