पत्नी दे रही थी पति को धोखा लेकिन पति भी नही था कम, फिर पति ने जो किया.दंग रह जाएंगे आप...

टेटिया बंबर पुलिस को खबर मिली थी कि चंपाचक में नदी किनारे एक धान के खेत में किसी शख्स का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी पहुंचाया।

पड़ताल शुरू हुई, तो मृतक की पहचान जयकरण कुमार पुत्र धर्मेंद्र विंद के रूप में हुई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। डीएसपी पोलत्स कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम गठित की गई थी। घटना के बाद से मृतक का मोबाइल गायब था। जब नजर रखी, तो मालूम चला कि उसका मोबाइल हत्यारे ही इस्तेमाल कर रहे थे। आखिरकार पुलिस ने मृतक की प्रेमिका रवीना को कठना गांव से उठा लिया। पहले तो वो मुकरती रही, लेकिन बाद में उसने हत्या के पीछे की सारी कहानी बयां कर दी।

डीएसपी पोलत्स कुमार ने बताया कि रवीना का मृतक से पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच उसने प्रेमी जयकरण को बताए बगैर गांव के ही नंदू पासवान से शादी की कर ली। दरअसल, रवीना नंदू को भी चाहने लगी थी। हालांकि वो पहले प्रेमी के टच में भी बराबर बनी रही। लेकिन एक दिन नंदू ने रवीना को जयकरण के साथ मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। उसे पहले से ही शक था। इसलिए वो रवीना पर नजर रखे हुए थे। इसके बाद उसने रवीना पर गुस्सा निकाला। आखिर में रवीना ने जयकरण को ही मरवाने की प्लानिंग कर ली। रवीना और नंदू के अलावा तीन अन्य लोगों ने मिलकर जयकरण को पीट-पीटकर मार डाला। रवीना ने जयकरण को फोन करके बुलाया था!

Post a Comment

0 Comments