कोरोना पर पाकिस्तान के मौलवी का बेतुका तर्क, जब हम सोते हैं तो वायरस भी सो जाता है





कोविड-19 की चुनौतियों से जूझते पाकिस्तान में वहां एक एक मौलवी ने बेतुका तर्क दिया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में मौलवी साहब लोगों को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस महामारी से बचना है तो लोग ज्यादा से ज्यादा सोएं। हालांकि, इस वीडियो पर कोई तारीख नहीं है।

इस वीडियो में मौलवी साहब यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “हमारे डॉक्टर हमेशा हमें ज्यादा सोने का सुझाव देते हैं। जितना ज्यादा हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा। यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब हम सोते हैं तो यह सो जाता है, जब हम मरते हैं तो यह मर जाता है।”

 

इस वीडियो क्लिप को पत्रकार नइला इनायत ने ट्वीट किया है।

एक ट्विटर यूजर इंडियन मुलगी ने लिखा है, “वह क्यों ने इस बारे में विज्ञान को बताते हैं...!!”

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है, “इसका मतलब, वास्तव में यह आपकी कॉपी करता है? यह एक चाइनीज वायरस है, इसलिए यह कॉपी करेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग इस अजीबोगरीब तर्क को सुनकर वहां पर लोग खुदकुशी नहीं करेंगे।”

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, “सर, कौन से मेडिकल या साइंस का यह कंसेप्ट इस तर्क को परिभाषित कर सकता है।”

पाकिस्तान में शनिवार तक कोरोना के 1 लाख 35 हजार 702 नए मामले चुके थे। इनमें से सिंध प्रांत में 51 हजार 518 और पंजाब प्रांत में 50 हजार 87, खैबर पख्तूनख्वाह में 17,450, बलूचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बालटिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर में 574 मामले आए हैं।

Post a Comment

0 Comments