वैज्ञानिको का बड़ा दावा:- फ्यूचर में आएगा ऐसा समय यात्रा के लिए नहीं होगी इंधन की जरूरत, हजारो मिल तक कर संकेंगे फ्री में यात्रा.



हम एक ऐसा तरीका खोजकर ले आए हैं जिससे आपकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाएगी।
आपको बता दें कि इस वक्त साइंटिंस्ट चुंबकीय ऊर्जा से वाहन चलाने की कोशिश कर रहे हैं।इस सिलसिल में आज से 10 साल पहले एक जाने माने वैज्ञानिक चिंतक और मिशियो ने एक किताब लिखी जिसमें आने वाले समय में जिंदगी कैसे बदल जाएगी।इसी किताब में उस ऊर्जा के बारे में बताया गया है जिसमें भविष्य में वाहन चलेंगे।


बिना ईंधन के होगी हजारों मील की यात्रा
वैज्ञानिक की मानें तो 2050 तक दुनिया में एक ऐसी तकनीक सामने आएगी। जिसकी मदद से हजारों मील का सफर तय करने के लिए ईधन की कोई जरुरत नहीं होगी। उस वक्त कार बस ट्रेन या ऐसा कहें कि सभी वाहन चुंबकीय तरंगों के साथ दौड़ेगे।


हाल ही में हुई रिसर्च में खुलासा हुआ कि उस वक्त सेरेमिक ही भविष्य का सुपर कंडक्टर्स बनने वाला है। ये ही है वो जिसकी मदद से आपका सफर सस्ता और सुविधाजनक होगा। सबसे अच्छा ये है कि इससे कोई प्रदूषण नहीं होगा।


खत्म हो जाएंगे ऊर्जा के प्राकृतिक संसाधन
वैज्ञानिक की किताब की बात करें तो साल 2100 तक पृथ्वी के सभी स्त्रोत खत्म महो जाएंगे। जिसके कारण सिर्फ हमारे पास सौर ऊर्जा ही बचेगी और उसका महत्व बढ़ जाएगा। अभी हम 14 से 15 ट्रिलियन वॉट पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो काफी ज्यादा है।


Post a Comment

0 Comments