बढ़ाना चाहते हैं बाइक या स्कूटर की माइलेज तो अपनाएं यह टिप्स।



1. एक ही रफ्तार पर चलाए बाइक।


अगर आप चाहते हैं कि आपके भाई का माइलेज बड़े और शानदार परफॉर्मेंस करें इसके लिए आपको बाइक को एक निश्चित स्पीड पहचाना पड़ेगा तभी आपके बाइक का माइलेज बढ़ेगा।


इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी बाइक के इंजन की खपत कम होती है और साथ में प्रदूषण भी कम होता है आप इस उपाय को अपनाकर अपने बाइक की माइलेज बढ़ा सकते हैं और साथ में अपने इंधन की खपत को भी कम कर सकते हैं।


2. टायर के प्रेशर को नियमित जांच करें।


अगर आप चाहते हैं कि आपके बाइक स्कूटी की माइलेज बड़े और अच्छा रहे तो इसके लिए आप टायर प्रेशर की नियमित रूप से जांच करवाएं इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी इंधन की खपत कम होती है।


अगर आप के टायर में हवा की कमी होगी तो आपको बाइक चलाने में ज्यादा दबाव आपके इंजन पर पड़ेगा जिससे आपकी माइलेज कम हो सकती है इसलिए आप ऐसी गलती ना करें।


इसके अलावा आप हमेशा कंपनी के द्वारा निर्धारित किया गया टायर का इस्तेमाल करें और विशेष ध्यान रखें कि टायर घिसा हुआ ना हो।




3. ट्रेफिक सिग्नल पर बाइक को बंद करके रखें।


आपका ट्रेफिक सिग्नल पर अपने बाइक को ऑन कर ना रखें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाइक की माइलेज खराब हो सकती है और साथ में आपकी इंधन की खपत भी ज्यादा होगी। इसलिए आप जब भी ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक खड़ा करे तो आप अपने इंजन को बंद कर दे।




4. अपने बाइक का समय-समय पर सर्विसिंग करें।


समय-समय पर टू व्हीलर की सर्विसिंग से यह आपको बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगा। बाइक या स्कूटर के इंजन आयल को निश्चित समय पर बदलें, साथ ही ब्रेक फ्लूइड, चेन और ब्रेक सहित अन्य पुर्जों की भी समय पर देखभाल करें।


ऐसा करने से आपके बाइक की माइलेज का परफॉर्मेंस अच्छा और शानदार रहेगा।


5. मिलावटी पेट्रोल ना भरे।


आप अपने बाइक में पेट्रोल बनने के लिए सरकारी और अच्छे पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरे क्योंकि मिलावटी पेट्रोल भरने से भी आपके बाइक का माइलेज खराब हो सकता है।


इसके अलावा हर छह महीने में एक बार बाइक के कार्बन उत्सर्जन की जांच भी करवाएं ऐसा करने से आपको मालूम चल जाएगा कि आप की बाइक की माइलेज खराब है या अच्छा है।


Post a Comment

0 Comments