बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. वह सिर्फ 34 साल के थे. बताया जा रहा है वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. हालांकि उनके आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत जितने मंझे हुए कलाकार थे उतने ही होशियार वह पढ़ाई में थे. मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत ने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जामिनेशन में 7वीं रैंक हासिल की थी. आइए जानते हैं उनकी कॉलेज लाइफ के बारे में.
इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जामिनेशन में 7वीं रैंक आने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) (अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया था. जिसके बाद उन्होंने बीच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. फिर वह ग्लैमर की दुनिया में आगे बढ़ने लगे.
कैसी थी कॉलेज लाइफ
सुशांत ने एक टीवी शो में अपने कॉलेज लाइफ बारे में खुलकर बातचीत करते हुए बताया था, "जब मैं DCE में पढ़ता था तब अपने कॉलेज में एक अच्छे स्टूडेंट के तौर पर जाना जाता था, लेकिन मुझे फर्स्ट सेमेस्टर में हॉस्टल से निकाल दिया गया था. "
उन्होंने बताया हमारे कॉलेज का एक नियम था. जिसमें शाम 7 बजे के बाद हॉस्टल में एंट्री नहीं मिलती थी. इसलिए जब मैं सुबह निकलता था तो अगली सुबह हॉस्टल में वापस आना पड़ता था. ताकि एंट्री मिल जाए.
सुशांत ने बताया था, शुरू से ही मेरी इंजीनियरिंग में रुचि थी. लेकिन जब थर्ड ईयर में 6th सेमेस्टर में छह महीने बाकी थे तब पढ़ाई छोड़ दी थी.
आपको बता दें, पटना में पले बढ़े सुशांत सिंह राजपूत ने शहर के ही सेंट कैरन हाई स्कूल और नई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. 12वीं के बाद वे इंजीनियरिंग लाइन में गए थे.
ग्लैमर की दुनिया में अपने जगह बनाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग के दौरान शुरुआत डांस से की थी.
सीरियल से की करियर की शुरुआत
साल 2008 में बालाजी टेलीफिल्म्स टीम ने उन्हें किस देश में है मेरा दिल के लिए चुना था और फिर सुशांत का नया सफर शुरू हो गया. इसके बाद वे पवित्र रिश्ता सीरियल में नजर आए. इस सीरियल को छोड़ने के बाद वह फिल्मों में काम करने लगे थे. उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी 'एमएस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी' में उनके किरदार निभाने पर मिली थी.
0 Comments