सरकार बांट रही है पैसा ही पैसा, इन जनधन खातों में आएंगे इतने रुपये

कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा फैसला अब हर महिलाओं को मिलेगा भरपूर सुबिधा, आपको बता दे जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500-500 रुपये की रकम डाली जा रही है। यह रकम केवल महिलाओं के खातों में पहुंचेगी। बता दें लॉकडाउन के बीच गरीबों को राशन और आर्थिक मदद देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ इस महीने भी जनधन खाताधारकों को मिलेगा। 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 42 करोड़ गरीबों को 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिल चुकी है।




प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत, PMJDY के महिला खाता धारकों को ₹ 500 की जून माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें।@DFS_India pic.twitter.com/n0bA6Cge8v



जनधन खाते का आखिरी अंक
5 जून 0 या 1
6 जून 2 और 3
8 जून 4 या 5
9 जून 6 या 7
10 जून 8 या 9




वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च अंत में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत आने वाली सभी महिला खाताधारकों को तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। यह राशि 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा है। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त अनाज, दाल और खाने पकाने के गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी शामिल है। किसानों, बुजुर्गों को भी योजना के तहत नकद सहायता उपलब्ध कराई गई


Post a Comment

0 Comments