भारत में जल्द ही 2020 सिटी (CITY)को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके पहले इसका एक नया वीडियो टीजर जारी किया गया है। नई होंडा सिटी के इसे नए टीजर में इसके कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स को दिखाया गया है।
नई होंडा सिटी की बुकिंग डीलरशिप व ऑनलाइन दोनों तरीके से शुरू कर दी गयी है। इसे तीन ट्रिम के विकल्प में लाया जाना है, हालांकि इसके नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। कंपनी इस एक्सक्यूटिव सेडान को कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है।
नई होंडा सिटी के नए फीचर्स में 4 एयरबैग, क्रुज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, अलेक्सा सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया है जो कि अब पूरी नई लगती है।
नई होंडा सिटी के डिजाईन की बात करें तो एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में आगे क्रोम ग्रिल दिया गया है। कार में शार्प शोल्डर लाइन दिया गया है जो हेडलाइट से शुरू होकर टेल सेक्शन तक जाती है। इसका नया डिजाईन अकॉर्ड व सिविक जैसे मॉडलों से प्रेरित लगता है।
कार में एलईडी हेडलैंप लगाया गया है जिसके साथ एल आकार के एलईडी टर्न सिग्नल दिया गया है। कार में एलईडी टेललाइट के साथ जेड शेप में टर्न सिग्नल लगाया गया है। नए होंडा सिटी में 16-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील लगाया गया है, जिसे सभी टेस्ट मॉडल इमं देखा गया है।
इंटीरियर्स की बात करें तो इसे डुअल कलर स्कीम में रखा जाएगा। नई होंडा सिटी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वर्टिकल एयर वेंट्स, रोटरी कंट्रोल डायल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया जाएगा। कई जगह पर क्रोम एक्सेंट को देखा जा सकता है।
देश में कनेक्टेड कार तकनीक की लोकप्रियता को देखतें हुए कंपनी नई होंडा सिटी को इंटरनेट कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स के साथ लाने वाली है। इसमें अलेक्सा के माध्यम से आदेश देकर कई फंक्शन का लाभ लिया जा सकता है, जो कि नए वीडियो दिखाया गया है।
होंडा सिटी को नए 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जबकि डीजल इंजन 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
0 Comments