आज हम लोग आईपीएस के एग्जाम में पूछे गए कुछ प्रश्नों के ऊपर चर्चा करेंगे यह प्रश्न काफी पेचीदा हैं और इन्हें सॉल्व करना तथा इसका उत्तर देना काफी ज्यादा कठिन है बात की जाए आईएएस के एग्जाम की तो या भारत का सबसे कठिन एग्जाम के लिस्ट में आता है इस एग्जाम को निकाल लेना काफी बड़ी बात होती है आईएएस के प्रश्न जो होते हैं वह बहुत ही ज्यादा पैसे दे तथा घुमावदार होते हैं इतना घुमावदार होते हैं कि आदमी को एक बार में प्रश्न समझ में नहीं आते हैं आईएएस के प्रश्न काफी इंटरेस्टिंग भी होते हैं और जो प्रश्न इंटरव्यू में पूछे जाते हैं वह और ज्यादा कठिन और पेचीदा माना जाता है.
(1)-::-अगर रुमाल का एक कोना काट दिया जाए तो कितने कोने बचेंगे
उत्तर-:अगर रुमाल का एक कोना काट दिया जाए तो पांच कौन है बचेंगे क्योंकि जब हम लोग एक कोने को काटेंगे तो उसमें दो कोने बन जाएंगे और और पहले से तीन कोने हैं तो कुल मिलाकर पांच कोने हो जाएंगे
(२)-::-वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही जाती है कभी गलती नहीं है चाहे कुछ भी हो जाए
उत्तर::-उम्र कभी घाटती नहीं है हमेशा बढ़ती ही रहती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति कितना कुछ कर ले लेकिन उसके उम्र में कुछ परिवर्तन होने वाला नहीं है
0 Comments